[ad_1]
Affiliate marketing क्या है और Affiliate Marketing में काम कैसे करे। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाये को लेकर आप के मन में बहुत सारे doubts होंगे.आज के विषय में हम आप आप को Affiliate Marketing के बारे में बातएंगे। और ये भी बातएंगे को Affiliate Marketing में joining करते समय क्या क्या बातो का ध्यान रकना चाये।आजकल का ज़माना तो computer, internet और online shopping / marketing का ज़माना है.
अभी के टाइम में online shopping का trend चल रहा है उने Affiliate Marketing के बारे मेंजरूर पता होगा या Affiliate Marketing के बारे में सुना होगा। इसलिए अभी बहुत से लोग Online व्यापर करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और E -Commerce साइट या अपना Personal ब्लॉग बना के Online अच्छा पैसा कमा रहे है
जो लोग पहले से ऑनलइन Business कर रहे है उन लोगो को Affiliate Marketing के बारे में जरूर पता होता है आज के इस आर्टिकल में आज में आप को Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी दुगा
आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा जिससे आपके Affiliate Marketing से सम्बंधित सभी doubts clear हो जायेंगे. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
Affiliate Marketing एक ऐसा रास्ता है जिस जरिये कोई ब्लॉगर किसी Company का Products को अपने वेबसाइट के जरिये बिक्री कर के अपना कमीशन कमाता है और जो कमीशन मिलता है वो उस Company के प्रोडक्स का ऊपर है किस वो ब्लॉगर किस प्रकार के प्रोडक्ट्स का सेल्स करता है जैसे fashion and lifestyle categories पर ज्यादा और electronics product पर कम commission मिलता है.
किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को परमोसन करने के ले आप के website या ब्लॉग में ज्यादा traffic होना बहुत जरुरी है आप के साइट पे क़म से कम 5000 से ज्यादा यूजर Per day होना चाये। यदि आप का वेबसाइट या ब्लॉग नया ह और उसमे ट्रफिक नहीं है तो आप उस products के add से ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पावोगे। इस ले आप Affiliate Marketing तभी करे जब आप के ब्लॉग पर या वेबसाइट में Visitor ज्यादा होने लगे।
ये सवाल का जवाब उस सभी को जानना जरुरी है जो की ऑनलाइन Filed ंमें वर्क कर रहे है तो अब इस आर्टिकल में हम आप को आगे बातएंगे की Affiliate Marketing कैसे वर्क करता है यदि कोई कम्पनी या organization अपनी कंपनी का Sale बढ़ाना चाहती है जब कंपनी को उस के लिए अपने Products को promote करना होता है.इसलिए उन्हें Affiliate Marketing प्रोग्राम शुरू करना होता है.
Affiliate Marketing का business commission based business होता है जब कोई व्यक्ति कोई blogger website ओनर उस प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला कम्पनी या organization उसे अपनेब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के ले कोई बैनर या लिंक आदि प्रदान करती है जब वो ब्लॉगर अपने ब्लॉग यावेबसाइट में का कम्पनी के लिंक को या banner को अलग-अलग प्रकार सेलगाता है
क्यकि उस ब्लॉगर या वेबसाइट owner के साइट्स में बहुत से visitors डेली visit करते है और उस में से कुछ visitor शो किये गए offer को click करता है तब वो product based companies के websites में पहुँचता हैऔर कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के ले sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उस ब्लॉगर को इसका कुछ commission प्रदान करती है.
इस मार्केटिंग में कुछ ऐसे terms का इस्तेमाल होता है जिनके विषय में हम सब को जानना बहुत जरुरी है तो अब आगे इस आर्टिकल में आगे कुछ Affiliate Marketing की Definitions के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
1 . Affiliates :- Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी Affiliate program को ज्वाइन करके , उनके products को अपने Sources जैसे की ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करते है ये कोई भी व्यक्ति हो सकता है उस को Affiliates कहा जाता है
२. Affiliates Marketplace :- कुछ ऐसी भी कंपनी है जो अलग अलग categories में Affiliates Programs ऑफर करता है उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है.
3. Link Clocking :-अक्सर Affiliate links लबे और दिखने में थोड़े अजीब लगते है, इसके लिए ऐसे links को URL shortners का इस्तमाल कर छोटा बनाया जाता है जिसे की Link Clocking कहते हैं.
4. Payment Mode :- Payment पाने के तरके को payment Mode कहते है इसका अर्थ है की वह मध्यम जिनके द्वारा आपको आपका कमीशन दिया जाता है अलग अलग Affiliates अलग अलग modes ऑफर करते है जैसे की Cheque , wire transfer , Paypal इत्यादि।
तो आगे में इस आर्टिकल में आगे जानेगे की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कामये। आज के टाइम में Affiliate Marketing में बहुत से ब्लॉगर जुड़े हुए है। अच्छी खासी इनकम भी कर रहे है , Affiliate Marketing में ब्लॉग से पैसा कामने का सबसे अच्छा तरीका है. एफिलिएट मार्केटिंग से इनकम के ले हमें कोई भी एक Affiliate program में जाकर register करना होगा।
register करने के बाद उनके द्वारा दिएगए ads और products के link को हम अपने ब्लॉग पर ऐड करना होता है और हमारे blog पे आने वाला कोई भी visitors जब ad पर क्लिक करके प्रोडक्ट्स को खरीदेगा हो ब्लॉगर को कम्पनी के owner से उसका कमीशन मिलेगा। इस तरह से ब्लॉगर Affiliate Marketing से पैसे कमाते है
- WordPress में Free में Website कैसे बनाये ? WordPress कैसे Install करे || 2022
- Google AdSense Kay hai ? गूगल एडसन से पैसा कैसे कमाए। In Hindi
- How To Make Android App Free ? Without Coding || Money Jacks
- ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे शुरू करें? शेयर बाजार में ट्रेडिंग स्टॉक्स कैसे शुरू करें Money Jacks
- Freelancing Kya Hota Hai? फ्रीलांसर कैसे बने? फ्रीलांसिंग के फायदे ||Money Jacks
- कैसे लिखे अच्छा ब्लॉग? Blog बना के पैसा कैसे कमाए ?
FAQ:-
Q. में एक एफिलिएट मार्केटर कैसे बन सकता हूँ?
Q. एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?
Q. एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?
Q. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
Visit :- Link
[ad_2]
Source link